वॉयस ऑफ ए टू जेड न्यूज:-बलिया : जय बाबा बर्फानी सेवा समिति बलिया के सदस्यों ने श्री अमरनाथ बाबा जी की पावन यात्रा बलिया से शुरू करके जम्मू तवी और वहां से फिर पहलगाम के लिए निकले। पहलगाम से चंदनवाड़ी होते बाबा की गुफा तक की यात्रा उन्होंने की दुर्गम यात्रा पर अपना अलौकिक विश्वास और अति उत्साह के साथ समस्त बाधाओं को पार करते हुए बाबा के आशीर्वाद से कल दिनांक 7 जुलाई को सुबह 10:00 बजे बाबा बर्फानी जी के अद्भुत, अलौकिक, अविस्मरणीय दर्शन करके सकुशल बालटाल के रास्ते वापसी की। टीम के सदस्यों में भरत, गणेश जी, राजू , महावीर, कृष्णा, हरि शंकर और नरेश जी है जो रवि शंकर शिवम् के नेतृत्व अपनी यात्रा पुरी की।